बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में जनवरी माह में मुख्यमंत्री आने की आहट सुनकर माली चौक से लेकर फुलवरिया डीह तक सड़क को युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि माली चौक से लेकर फुलवरिया डी करीब 10 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण में गति आई है। बताते चलें कि उक्त सड़क का निर्माण होने से प्रशासन समेत ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही कार्य एजेंसी के द्वारा सड़क का तो कालीकरण किया जा रहा है। लेकिन जहां गड्ढा सड़क है उस जगह मिट्टी डालकर कालीकरण कर रहे हैं। वही ग्रामीणों की माने तो कालीकरण सड़क होने से हम लोगों में खुशी तो है लेकिन उक्त सड़क का आयु कम दिन होगा।
इसलिए उक्त सड़क पर ना ही वैब्रेटर मशीन चला है, नाही साफ सफाई किया गया है, बिना साफ सफाई करने से ही ऊपर से कालीकरण कर रहे हैं। वही पीरनगरा बेलदौर पथ मैं करीब 28 ब्रेकर बनाया गया था। उसे भी कार्य एजेंसी के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। उक्त सड़क में भी कार्य एजेंसी के द्वारा जिस जगह सड़क टूट गया है उक्त स्थल पर चिप्पी लगा रहे हैं। जबकि पीरनगरा बेलदौर सड़क का निर्माण होना 1 वर्ष भी नहीं हो पाया है जो कुछ जगह सड़क का हड्डी दिखाई पड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।