Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बंध्याकरण का शिविर लगाया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से 35 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से आशा दीदी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र से 35 महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिविर में लाया गया। वही सर्वप्रथम महिलाओं को बीपी जांच हीमोग्लोबिन जांच विभिन्न तरह के जांच के बाद महिलाओं का शिविर में ऑपरेशन किया गया। बताते चलें कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन किया जाता है।

वही उन महिलाओं को भी प्रोत्साहन के रूप में राशि भी दी जाती है । कहा जाता है कि  छोटा परिवार और सुखी परिवार जिस परिवार को छोटा परिवार है उनके बच्चे भी सुखी परिवार होता है। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से आए 35 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। मौके पर डॉ मुकेश कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, मृदुला कुमारी, कंपाउंडर अंतेश कुमार, उमेश पंडित सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version