बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत मोरबल्ला मुसहरी मे प्राथमिक विद्यालय माली संकुल अंतर्गत आता है, उक्त विद्यालय में करीब 185 छात्र-छात्राएं नमाअंकित है। जबकि उक्त विद्यालय में एक सहायक शिक्षक पर बच्चों का पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा है। वही प्रधानाध्यापिका अनोखा कुमारी बीते 13 दिसंबर 2021 से सहायक शिक्षक अनवर आलम 21 दिसंबर से छुट्टी पर है जब दो 2 शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे तो विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन कार्य 185 बच्चों के के ऊपर एक शिक्षिका को छोड़ कर चले गए। मालूम हो कि इस संबंध में बीओ अजय त्रिवेदी से इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि एक प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर है तो दूसरे सहायक शिक्षक को छुट्टी पर जाने से पहले बीआरसी में इस मामले में अवगत कराया जाना चाहिए। लेकिन उक्त शिक्षक बीआरसी को अवगत नहीं कराया है, वैसे शिक्षक पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जब बीओ अजय त्रिवेदी प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था को देखते हैं तो ऐसी स्थिति उत्पन्न क्यों हो जाती हैं।
वही इस संबंध में वरीयपदाधिकारी को भी संज्ञान लेना चाहिए। बताते चलें कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मोरबल्ला में प्रथम वर्ग के दो, तृतीय वर्ग में दो ,चतुर्थ वर्ग में चार छात्र-छात्राएं मौजूद थे कुल उपस्थित 8 छात्र छात्राएं पाये गए। वही बिहार सरकार के द्वारा बच्चों के शिक्षा के ऊपर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में ऐसे ऐसे शिक्षक है जो बच्चों के भविष्य को अंधकार में कर रहे हैं। वहीं शिक्षक अपने मानदेय की बढ़ोतरी में धरना प्रदर्शन करते हैं लेकिन बच्चों के शिक्षा बांटने का काम नहीं करते हैं। सिर्फ शिक्षक को अपनी वेतन के बारे में सोचते रहते हैं ऐसे शिक्षक को बिहार सरकार बर्खास्त कर देना चाहिए। सब पढ़े सब लिखें सभी बच्चों का हो सपना साकार लेकिन शिक्षक बच्चों के सपने को साकार करने के बजाए अपनी तनखा बढ़ाने में रहते हैं।