Site icon Sabki Khabar

राज्य में रोजगार सृजन का बड़ा लक्ष्य,16000 लोगें को मिलेगा इसका लाभ।

बिहार में  रोजगार का बड़ा पिटारा खुला है  16000 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में औधोगिक विकास को लेकर  ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। राज्य में नये उधोग लगाने के लिए
बिहार सरकार  द्वारा उधमी योजना के तहत 10 लाख की  आर्थिक सहायता  दी जा रही हैं।
उन्होंने वर्ष 2021 को महिलाओं एवं युवा उद्यमियों का वर्ष कहा है, जिसमें रोजगार सृजन से लेकर उद्योग लगाने तक में सरकारी सहायता दी जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत  आवेदकों को 5 लाख लोन और 5 लाख अनुदान देने की गोषण की है  बताते चलें कि पहले 8000 लोगें का इस योजना का लाभ मिलता लेकिन अब इस योजना में 16000 लोगें को लाभ मिलेगा। बिहार राज्य में रोजगार सृजन करने का बड़ा लक्ष्य माना जा रहा है।

Exit mobile version