Site icon Sabki Khabar

अवैध दवाई बिक्रेता पर औषधि निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण।

नाजिर आलम की रिपोर्ट।
सुपौल :- पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबियाही पंचायत के वार्ड नं0 -01  लालपुर गांव में मो0 सईद अंसारी के घर मे अवैध रूप से वर्षों से दवाई की दुकान चला रहे थे । जिसमें भारी मात्रा में दवाई पायी गयी एसडीओ के सूचना के आधार पर सुपौल ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता  एवं पंकज कुमार सुमन के द्वारा छापामारी की गई,   लेकिन कुछ ही दवाई को नमूने के तौर पर सीज किया गया ना तो दवाई दुकान को सील किया गया और ना ही सारी दवाई सीज की गई। ड्रग इंस्पेक्टर जब कहीं भी छापेमारी करने जाते हैं तो अपने साथ ऑफिसियल स्टाफ को साथ नही लेकर दलाल माफिया को साथ लेकर जाते हैं , ताकि इस तरह की मामला को दलाल के द्वारा पैसा लेकर मामला रफा दफा करने में सहोलियात हो,
हालांकि इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बयान देने से आना कानी कर रहे थे ।

छापामारी की प्रक्रिया दोपहर से शाम तक चली
लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर और दलाल  द्वारा इसे रफा दफा करने में लगे थे ।

Exit mobile version