सहरसा: रंगदारी नहीं देना एक युवक को पड़ गया महंगा। मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ वार्ड नंबर 10 की है जहां खेत जोत कर घर जा रहे राकेश कुमार नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी के परिजनों की मानें तो बंटी यादव, रणवीर यादव, सुधीर, अमित और सुशील बराबर राकेश कुमार से रंगदारी की मांग करते थे जिसका विरोध राकेश कुमार हमेशा किया करता था।
इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरु कर दिया, जिससे एक गोली सीधे राकेश कुमार के सीने में जा लगी जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में जख्मी के परिजनों द्वारा राकेश कुमार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए रणवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार कब तक इस तरह की घटना शहर में होती रहेगी।
गोलीबारी की घटना जिले में थमने का नाम नहीं ले रही है कह सकते हैं पुलिस का खौफ अब अपराधियों के बीच नहीं रहा जिस कारण इस तरह की घटना अपराधी आए दिन करते नजर आते हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है अभी भी मुख्य आरोपी बंटी यादव पुलिस के गिरफ्त से फरार है जख्मी के बड़े भाई ने बताया कि बंटी यादव कई बार इस तरह की घटना कर चुके हैं। पुलिस को जरूरत है कार्रवाई करने की ताकि अपराध कम हो सके।
Leave a Reply