बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दंदरोजा गांव से पश्चिम गोसाई अखेड़ा स्थान के समीप तीन पाया का पुल निर्माण किया जा रहा है। उक्त पुल में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक ढलाई कार्य पर रोक लगा दिया।
वही ग्रामीणो ने बताया कि ड्रेग के आधार पर पुल का निर्माण नहीं किया गया है। उक्त पुल कभी भी ठोस नहीं हो सकता है, जबकि उक्त पुल में करीब दो करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कार्य एजेंसी के द्वारा मिट्टी में गिट्टी मिला हुआ दो नंबर का बालू एवं दो से तीन नंबर का सीमेंट धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। जब ग्रामीण पुल ढलाई कार्य पर रोक लगाया तो कार्य एजेंसी के मुंशी पुल निर्माण के जेई साकेत रंजन को इसकी सूचना दिए। सूचना पाते ही जेई साकेत रंजन ग्रामीणों के समीप पहुंचकर कार्य एजेंसी के मुंशी पर जमकर बरसे। वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ढलाई कार्य शुरू करवा दिया।
मौके पर लालो सादा, सुनील शर्मा, मुरली शर्मा, मणिकांत शर्मा, नंदलाल ठाकुर, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद इजहार समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर मौजूद थे।
Leave a Reply