ठाकुर टोला के समीप कोसी का कहर देखकर ग्रामीण डरे सहमे, पप्पू यादव ने पहुंचकर कटाव का लिया जायजा

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 8 ठाकुर टोला के समीप कोसी का कहर देखकर ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ठाकुर टोला पहुंचकर हो रहे कटाव का जायजा लिया। वही ग्रामीणों के द्वारा ठाकुर टोला के समीप जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो को महिलाओं ने फूल माला से स्वागत किया।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार से बातचीत किया, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ठाकुर टोला के समीप करीब 2 सप्ताह से कोसी के विकराल रूप ने कटाव किसान के खेतों को कटाव करके अपने घर में समा लिया। वही कटाव होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करवाया जाए नहीं तो बांध के किनारे सटे ग्रामीणों का घर कोसी के गर्भ में समा जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बताया कि अभी तक में करीब 20 से 25 एकड़ उपजाऊ जमीन कट चुका है। यदि प्रशासन के द्वारा कटाव निरोधक कार्य नहीं कराया जाएगा तो आए दिन हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मौके पर नागेंद्र त्यागी, कृष्णा यादव, गुड्डू कुमार, झलेंद्र यादव, परमानंद सिंह, घनश्याम कुशवाहा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *