बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 8 ठाकुर टोला के समीप कोसी के कहर ने ग्रामीणों को डरा दिया है। जिसको लेकर उक्त वार्ड के ग्रामीण जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर एक दिवसीय उपवास का आयोजन रखा। उक्त उपवास का अध्यक्षता समाजसेवी चरित्र सादा कर रहे थे। मालूम हो कि बीते 20 दिनों से ठाकुर टोला के समीप पानी का जलस्तर गिरने से भयानक कटाव हो रहा है। जिसको लेकर उक्त स्थल के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं।
वही 20 दिनों के कटाव से करीब 25 से 30 एकर खेत कोसी के गर्भ में समा गया है। वही कुंभकरण की नींद में सोए जिला पदाधिकारी कटाव स्थल पर एक दिन भी ग्रामीणों से सुधि तक लेने नहीं पहुंचे। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आलोक रंजन घोष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। लेकिन उक्त स्थल पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। वहीं ग्रामीणों के द्वारा आक्रोश होने पर नागेंद्र सिंह त्यागी, राजेश यादव, कृष्णानंद यादव, रंजीत सिंह, रोशन सिंह, परमानंद सिंह, घनश्याम कुशवाहा समेत महिला पुरुष गाईड बांध के समीप एक दिवसीय उपवास पर बैठ कर प्रशासन के ऊपर जमकर बरसे।
इस संबंध में नागेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि यदि जिला प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करेंगे तो आए दिन उग्र आंदोलन होने से कोई नहीं रोक सकता है। नहीं तो कटाव स्थल पर कटाव रोक के लिए जिला पदाधिकारी को सोचना चाहिए।
Leave a Reply