बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सिमाना वासा में बीते रविवार को ग्रामीणों ने बकरी चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव अवस्थित सीमाना वासा निवासी स्वर्गीय भोला सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था।
वहीं उक्त चोर की पहचान चोढली गांव निवासी मोहम्मद खलील आलम के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शफी आलम के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि 11 बजे रात्रि मे घर प्रवेश कर बकरी लेकर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल की आवाज सुनकर सड़क की ओर निकले तो मोटरसाइकिल चोर बकरी लेकर जा रहा था। वही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाना प्रारंभ किया तो दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच गए। उक्त चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पैर हाथ बांधकर रात भर ग्रामीणों ने अपने समक्ष रखा, उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई।
सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष ने अधीनस्थ कर्मी एसआई को भेज कर हिरासत में ले लिया था। वही सोमवार को न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर उक्त चोर को न्यायिक हिरासत खगड़िया भेज दिया।
Leave a Reply