वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। ऐसे में समय से वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार कक्ष में इनाम दिया गया। हालांकि इनाम पाने वाले लाभार्थियों का लॉटरी द्वारा चयन किया गया था।
मालूम हो कि टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर डीप्टी वन केयर इंडिया के कर्मी चंदन कुमार सिंह ने इनाम वितरण किया। बताया गया कि लॉटरी के दौरान लाभार्थी इनाम के हकदार हो सकते हैं। जिन्होंने दूसरे वैक्सीन का डोज लेने का समय पूरा होने के बाद 7 दिनों के भीतर दूसरा डोज ले लिया हो उसी व्यक्ति को इनाम दिया गया।
वहीं अन्य लोगों को भी कोविड से सुरक्षा को लेकर दोनों ही डोज लेने की अपील की गई। मौके पर डीटीओ एफ हरे कृष्ण, पीएचसी के डॉक्टर मुकेश कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, बीसीएम मंजीत प्रसाद, प्रखंड प्रचार प्रसार पदाधिकारी उमेश पंडित, बीएम चंदन पाठक, डी ओ सौरभ कुमार, सीबीसी नीतीश कुमार, मनोरंजन कुमार, पवन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply