कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धि पूर्ण करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दोनों खुराक देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को पुरस्कार देने का कार्यक्रम का पहला चरण का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में किया गया। पुरस्कार का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव महतो द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 27 नवंबर से 31 दिसंबर की अवधि में दूसरी खुराक समय पर लेने पर जिला स्तर पर रेंडमाइजेशन तकनीक से विजेताओं की सूची प्रकाशित की गई थी जिसमें बहेरी प्रखंड के 11 भाग्यशाली विजेताओं का नाम सूची में था जिन्हें पीएचसी में बुलाकर सरकार की योजनाओं का ससमय लाभ लेने एवं आम जनों को जागरूक प्रेरित करने के उद्देश्य से पुरस्कार दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबोधन में कहा कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों से विजेताओं की सूची है इससे जागरूकता वृद्धि होगी और टीका से वंचित लोग टीका प्राप्त करेंगे। टीकाकरण पुरस्कार प्राप्तकर्ता में राम ज्योति देवी नैरबांध अरहर उतरी, नीलम देवी हरहच्चा, शीला देवी वरछिया, जवाहर यादव गौवाल, हरगोविंद यादव शिमरा, राजकुमार राम भीम नगर, विनोद यादव अटहर उतरी, मोहम्मद आसिफ अंसारी रजखा, गंगिया देवी कुमार पोखर, भोलिया देवी गैवाल, बंपर पुरस्कार रोबिन ठाकुर सोनमा है।
इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, लक्ष्मी, उमेश, अर्थमाला, मनोज कुमार, सतीश पांडे, सौरभ कुमार, ललन कुमार, एस के प्रभाकर, आदर्श कुमार, राजीव कुमार मिश्र, रितेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, शेखर सिंह, नीलम कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवम पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन अरविंद कुमार ने किया पुरस्कार सामग्री एवं कार्यक्रम का आयोजन केयर इंडिया के सौजन्य से किया गया। इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन पुनः अगले सप्ताह किया जाएगा।
Leave a Reply