Site icon Sabki Khabar

भगवान श्री राम तथा जनक पुत्री मां सीता के विवाह उत्सव पर दो दिवसीय मेले का किया जा रहा आयोजन

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत अंतर्गत केहर मंडल टोला मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तथा जनक पुत्री मां सीता के विवाह उत्सव पर दो दिवसीय मेले का आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तथा जनक दुलारी मां सीता का विवाह महोत्सव हर वर्ष मनाते आ रहे हैं। जिसे विवाह पंचमी का नाम से जानते हैं।

इस विवाह पंचमी को 8 दिसंबर को मनाया गया। इसी के उपलक्ष में पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में दो दिवसीय मेले के आयोजन के साथ-साथ दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही हिंदू धर्म के अनुसार पुरानो में बताया गया है कि मिथिला के राजा जनक की प्रिय पुत्री सीता के लिए स्वयंवर का आयोजन पर भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण और गुरु के साथ राजा जनक के विवाह उत्सव में शामिल हुए थे। वहीं स्वयंवर में एक—एक करके अनेक योद्धा शिव धनुष को तोड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन विफल हो जाते हैं। तब भगवान राम उस शिव धनुष को तोड़ते हैं और सीता जी उनके गले में वरमाला पहनाकर उनको अपना वर चुनती हैं। फिर मिथिला से यह शुभ समाचार अयोध्या पहुंचाया जाता है, तो वहां हर्षोल्लास का वातावरण बन जाता है। दशरथ जी भरत और शत्रुघ्न को साथ लेकर बारात के साथ जनकपुर पहुंचते हैं। फिर मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को श्रीराम और सीता का विवाह होता हैं।

विवाह पंचमी के दिन जनकपुर, अयोध्या समेत देश के कई हिस्सों में राम विवाह का उत्सव मनाया जाता है। राम जी की बारात नगर में निकाली जाती है। मंदिरों में राम और सीता का विवाह होता है। कई स्थानों पर विवाह पंचमी के दिन राम विवाह का नाटक मंचन इसी कड़ी में केहर मंडल टोला मे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version