तमिलनाडु में वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 वीर अफ़सरों और सैनिकों का निधन हो गया। यह दुर्घटना Mi-17V5 हेलिकॉप्टर के सुलूर, कोयंबटूर में वायु सेना बेस से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई। भारतीय वायुसेना की ओर से एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस हादसे में एक शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचने में सफल रहे और उनका इंजुरी के कारण इस समय वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
इस हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा की गई। वीडियो में एक पहाड़ी पर बिखरा हुआ मलबा दिखाया गया है और बचाव दल शवों का पता लगाने के लिए धुएं और आग से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा जले हुए शवों को निकाला गया।
आपको बता दें कि 63-वर्षीय जनरल रावत ने जनवरी 2019 में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला था। इस हादसे में जिन वीर सैनिकों की जान गई है, देश एकजुट होकर उनके शौर्य एवं उनकी देशसेवा को नमन करता है एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है।
Leave a Reply