गांव के बच्चे के साथ पढ़ाई के नाम पर किया जा रहा खेलवाड़

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र मैं शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है, जब शिक्षक विद्यालय में नशे की हालत में आते हैं तो क्या उक्त विद्यालय का स्थिति कैसा होगा। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वीरा विद्यालय का स्थिति बद से बदतर है।

उक्त विद्यालय में छात्र-छात्राओं नामांकन करीब 158 बताया जा रहा है। लेकिन उक्त विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होने के कारण मात्र 35 बच्चे विद्यालय पहुंचे, जहां समय से पहले विद्यालय में छुट्टी दे दिया गया था। उक्त मामले में सहायक शिक्षिका ने बताई कि हेड मास्टर साहब हाजिरी बना कर विद्यालय से कोई काम के बहाना बनाकर चले जाते हैं।

उक्त गांव के ग्रामीण नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मेरे विद्यालय के एचएम साहब जब विद्यालय आते हैं तो नशे की हालत में रहते हैं और आगे उन्होंने बताया कि मेरे गांव के बच्चे के साथ एचएम के द्वारा पढ़ाई के नाम पर खेलवाड़ किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *