Site icon Sabki Khabar

जहरीली शराब मौत का सिलसिला लगातार जारी, पुलिस मामले की जांच कर रही

समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों के मौत व परिजन एक की मौत बीमारी के कारण बता रहे। इसके अलावा कई की हालत नाजुक भी बताई जा रही है जो अलग-अलग निजी अस्पतालों में पुलिस के डर से चोरी-छिपे अपना इलाज करा रहे हैं। मामला समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथोड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव की है।

इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि 5 दिसंबर की रात बल्लीपुर गांव में एक शादी समारोह था जहां युवकों के द्वारा शराब पार्टी की गई। इस दौरान कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी। जिसके बाद सोमवार की सुबह से ही सभी की तबीयत एक-एक कर बिगड़ने लगी। इस दौरान एक शख्स की मौत 6 दिसंबर की सुबह ही हो गई। परिजनों ने पुलिस की डर से एक शव का दाह संस्कार कर दिया। वहीं प्रभात कुमार भारती को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने शव को एल्कोहलिक जांच के लिए एक सैम्पल लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

इस संदर्भ में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मानवजित सिंह ढिल्लों ने बताया कि बलीपुर गांव में एक शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां जहां शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई वही पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version