Site icon Sabki Khabar

जर्नालिस्ट मीडिया कौंसिल (जेएमसी) परिवार ने पतरघट पहुँच पत्रकार विक्रम कुमार भारती को दिया श्रद्धांजलि

सुभाष राम की रिपोर्ट:-

पत्रकारिकता जगत के अनमोल रत्न विक्रम कुमार भारती की सुनियोजित हत्या के खबर से आहत जर्नालिस्ट मीडिया कौंसिल सहरसा जिला अध्यक्ष दीपेंदर कुमार के अगुआई में पतरघट पहुँचा। जेएमसी डेलिगेशन टीम में पूर्व उत्तर भारत चेयरमेन आशु राजा बिहार प्रदेश सचिव नॉजिर आलम के अलावे दर्जनों अलग अलग जगहों के पत्रकार पतरघट पहुच कर स्थानीय पत्रकारों के साथ दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देने के बाद 2 मिनट का मौन रखा। जेएमसी परिवार दिवंगत पत्रकार के शोकाकुल परिजनों से मिल कर उनके इस दर्द व लड़ाई में उनसे कदम से कदम मिला कर चलने का वचन भी दिया।

साथ ही पुर्व उतर भारत के चेयरमैन आशु राजा व सहरसा जिला अध्यक्ष दिपेन्दर कुमार ने कहा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पत्रकार पे हमला करवा रहा है नहीं तो आज बिहार के चौथा स्तम्भ कमजोर नही होता। बिहार में पुलिस 50 रुपये से लेकर लाखों में बिकता है बिहार में कानून का महत्व इसलिए गिर गया है जहां पत्रकार को अपराधियों के द्वारा कुचल कर मार दिया जाता है वहाँ पुलिस कहता है रोड एक्सीडेंट है जहां जमीनी विवाद में गोलीबारी होता है वहाँ अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है वहा रिक्शा चलाने वाले को पकड़ कर जबरदस्ती टोचर कर जेल भेज देता है हमारा संगठन चुप्पी साधे वाले नही है।

मौके पर चन्दन कुमार सुपौल , बाबुल कुमार सुपौल, कुणाल कुमार सुपौल, चन्दन कुमार सुपौल सिमराही, मोहम्मद शहनबाज, दिनेश कुमार, संजय जयसवाल, सजीव मुखिया एवं अन्य सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।

Exit mobile version