सुभाष राम की रिपोर्ट:-
सहरसा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते हैं घटनास्थल रनक्षेत्र में तब्दील हो गया और जमकर गोलीबारी की घटना घट गई जिसमे एक पक्ष के तरफ से गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर घटनास्थल पर बवाल काटा और दो घर समेत तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची जहां पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा घंटों घटनास्थल रन क्षेत्र में तब्दील हो गई।
पूरा घटना सदर थाना क्षेत्र के बनगांव मुख्य मार्ग के उछाही नगर की है जहां भवेश पासवान और बनारसी पासवान के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। इसी कड़ी में भवेश पासवान जमीन पर बाउंड्री दे रहे थे जिसका विरोध बनारसी पासवान कर रहे थे। उसी दौरान भवेश पासवान समेत दर्जनों बदमाशों ने हथियार से लैस होकर विवादित जमीन पर पहुंचकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया और जिससे दूसरे पक्ष के बनारसी पासवान के लोगों को गोली लग गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो खटियानी निजी जमीन पर भवेश पासवान कब्जा कर बाउंड्री कर रहे थे जिसका विरोध बनारसी पासवान करने लगा। जिसके बाद यह घटना घटी।
घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी व सदर एसडीपीओ समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर माहौल को शांत कराया साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि भवेश पासवान और बनारसी पासवान के बीच जमीनी विवाद चल रहा था इसी दौरान भवेश पासवान बाउंड्री दे रहे थे। जिसका विरोध बनारसी पासवान ने किया तो दोनों के बीच बहस हुई और देखते ही देखते गोलीबारी की घटना घटी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्दी घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply