संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज दिनांक -06.12.21 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि” कार्यक्रम आयोजित की गई l बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया व उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गईl राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने शोषित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लेखक, साहित्यकार, देश के प्रथम विधि व न्याय मंत्री तथा संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब सदैव याद किए जाते रहेंगे।

राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डाo भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान तथा संचालन राजद प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम ने की।

मौके पर राजेन्द्र सहनी, प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्यविन्द पासवान, राकेश कुमार ठाकुर, राजेन्द्र राम, राम विनोद पासवान, रेणु राज, प्रभु नारायण राय, पूनम देवी, रोशन यादव, रामकुमार सिंह, संदीप सरकार, परमानन्द यादव , रिंकू सिंह, शिवजी महतो, अर्जुन महतो, शेखर प्रकाश तथा महेश कुमार आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *