Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा अस्पताल से चंद रुपयों के लिए मरीजों को निजी क्लीनिक में ले जाते हैं, आशा

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में इन दिनों निजी क्लीनिक वाले का बड़ा दबदबा बना हुआ है दूर देहात से प्रसव व बंध्याकरण कराने के लिए महिलाएं रोसड़ा अस्पताल आते हैं अस्पताल के बाहर निजी क्लीनिक वाले और अस्पताल में कार्यत आशा कार्यर्ता पेसेंट के साथ खेल खेल जाते हैं।

चंद रुपयों के लिए आशा कार्यकता प्रसव कराने आये महिलाओं को सरकारी अस्पताल से ले जाकर निजी क्लीनिक में प्रसव कराने के लिए भर्ती करवाते हैं जहां पेसेंट को नोर्मल प्रसव में भी कम से कम 20 से 22 हजार रुपये की बिल फार दिया जाता है।

जहां सरकारी अस्पताल में निशुल्क होता वही आशा अपनी कमीशन बनाने के लिए पेसेंट को हजारों खर्च करवा देते हैं ये सारा खेल सरकारी अस्पताल के सामने खेला जाता है आज से वर्षों से ये हो रहा है कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किया गया लेकिन इस पर विभागीय अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुईं जिस कारण ये लोगों का मनोबल चरम सीमा पर।

Exit mobile version