जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे पत्रकार विक्रम भारती के घर।

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा जिला के पतरघट गोलमा  निवासी विक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू(पत्रकार) के साथ पहले मारपीट किया फिर गाड़ी चढ़ाकर उनको मार डाला।
पत्रकार के हत्या के बाद क्षेत्र मेंसनसनी फैल गया है  हर किसी के मुँह से एक ही बात सुनने को मिल रहा है कि जब  पत्रकार सुरक्षित नहीं है
बता दें कि अभी जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव  पिड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किये।  इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि इस दुःख घड़ी में हम उनके पूरे परिवार के साथ एक भाई और बेटे के तरह खरे हैं।  इस मामले को लेकर हमने यहां के एसपी से वार्ता किए और घटना की जानकारी दिए सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले को लेकर एक टीम गठित कर एसपीडी ट्रायल के तहत सजा दी जाए और इस परिवार को 20 लाख का मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी  दी जाए।

मौके पर उपस्थित जाप अध्यक्ष रंजन यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर शालिग्राम यादव, जाप आईटी सेल  जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, नेता रमन यादव, युवा अध्यक्ष गुड्डू यादव, दिलीप यादव, गोलू झा, बाल कृष्ण यादव, जय कृष्ण यादव, पस्तपार से सरपंच प्रतिनिधि पति पप्पू कुमार,शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष सुशांत कुमार एवंअन्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *