Site icon Sabki Khabar

विद्यालय में किताब उपलब्ध होने के वाबजूद भी बच्चे को नहीं मिल रहा है पढ़ने के लिए किताब।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया :- विद्यालय में किताब रहने के बाद भी बच्चे को किताब के लिए दर-दर का ठोकर खाना पड़ रहा है। मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर मैं करीब 6 माह से किताब रखा हुआ है। उक्त किताब को प्रत्येक दिन चूहा पढ़कर फाड़ देते हैं। लेकिन शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को किताब नहीं देने से आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय सहायक शिक्षक मनोज राम के ऊपर चल रहा है। सभी शिक्षक आपस में बैठकर बातचीत करते रहते हैं । उक्त विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका बच्चे के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रहे हैं।

मालूम हो कि उक्त विद्यालय के एच एम विद्यालय से गायब रहते हैं, हफ्ता में दो से 3 दिन विद्यालय आते हैं, बाकी दिन सहायक शिक्षक मनोज राम के ऊपर विद्यालय चल रहा है। उक्त शिक्षक के द्वारा विद्यालय को बद से बदतर स्थिति कर दिया गया है।हाय रे सुशासन बाबू

Exit mobile version