राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर पुलिस ने 23 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस बीते रात्रि कंजरी पंचायत के बड़ी तिरासी गांव निवासी किशुन देव चौधरी के करीब 55 वर्षीय पुत्र माधो चौधरी को गिरफ्तार गांव से ही किया। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति के ऊपर 1999 में बेलदौर पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के मुदालर बताया जा रहा है। वह व्यक्ति करीब 23 वर्षो से फरार चल रहे थे।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 10 वर्ष से फरार चल रहे लाल वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त व्यक्ति के ऊपर 1999 में आर्म्स एक्ट संबंधित मामला दर्ज हुआ था, तब से वह फरार चल रहे थे।
Leave a Reply