संतोष राज / राजनीतिक तक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गया है तमाम राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर गए हैं आज सहारनपुर में ‘मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया।
विश्वविद्यालय शिलान्यास के पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सभा को संबोधित किया अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चल रहे शिक्षा से_समृद्ध_यूपी के यज्ञ में एक और आहुति है।
इससे इस क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने विकास गिनाने लगे कहा कि पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को बंद करके अपने करीबियों को बेचने का बड़ा षड्यंत्र चलता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी में एक भी चीनी मिल न बंद की गई है न ही बेची गई है। योगी सरकार ने 90% किसानों को गन्ने का ₹1.44 लाख करोड़ का भुगतान करने का काम किया है। योगी सरकार ने अवैध कत्लखानों को बंद करके यूपी में कानून का राज स्थापित किया है।
पहले की सरकारों की तुलना में योगी सरकार में डकैती की घटनाओं में 70%, लूट में 69% की और हत्या की घटनाओं में 30% की कमी आई है।
पलायन कराने वाले यूपी से पलायन कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गुंडा राज को समाप्त कर दिया गया लोग भयमुक्त हो गया है।
Leave a Reply