पटना:-आज बुधवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा के शून्यकाल में समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में बरसात के दिनों में होने वाले जल-जमाव का मुद्दा उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया l समस्तीपुर विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर के नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई खास पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 4-5 महीना नगरवासियों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ता है।
अभी भी कई मोहल्ले जलमग्न है l बरसात के दिनों में जल-जमाव से लोगों को आवागमन के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ता है l इसलिए आवश्यकता है नगर निगम क्षेत्र के जल-जमाव के स्थाई निदान हेतु मास्टर प्लान बनाकर यथाशीघ्र जल-जमाव से निजात हेतु आवश्यक कार्य कराया जाय l इस आशय की जानकारी स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l