मंगलवार को बेलदौर पुलिस ने बीपी मंडल सेतु पुल पर से कोरेक्स माफिया को कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो कि कोरेक्स माफिया हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर चौथम की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान बेलदौर पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि दो युवक कोरेक्स लेकर बेलदौर की ओर जा रहा है। उक्त बात की गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई चंदन कुमार एवं गौतम कुमार को उक्त स्थल पर भेज दिया।
वही बेलदौर पुलिस शादी लिबास में रहने के कारण कोरेक्स माफिया यह भाफ नहीं सका की मेरे इंतजार में बेलदौर पुलिस है। जैसे ही कोरेक्स माफिया को कोरेक्स लेकर आते देखा तो बेलदौर पुलिस सघन वाहन जांच करना प्रारंभ कर दिया। वही वाहन जांच के दौरान 225 पीस कोरेक्स एवं कोरेक्स माफिया चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र पंकज कुमार उर्फ़ साजन एवं धुतोली गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया।
वही बेलदौर पुलिस दोनों युवक से गंभीर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीपी मंडल सेतु पुल पर से करीब 225 पीस कोरेक्स एवं दो कोरेक्स माफिया को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।