Site icon Sabki Khabar

महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान

सुभाष राम की रिपोर्ट:-

सहरसा में नवे चरण के तहत महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा। गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाता काफी उत्साहित है और सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर अपनी बारी आने का इन्तेजार कर रहे हैं।

महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों में 259 मतदान केंद्र बनाया गया है जिस पर 145038 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे।वहीं 1840 प्रत्याशी चुनावी मैदान मैं अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

वहीं महिषी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम किये गए हैं जिसमे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सब जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट कुल 162 पेट्रोलिंग पार्टी की टीम को तैनात किया गया है ताकि मतदान केंद्रों पर कोई भी असामजिकतत्व या मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version