राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-
बेलदौर प्रखंड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन का शिविर लगाया गया था। उक्त शिविर में एक भी स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यस्थल पर मौजूद नहीं थे। जहां ग्रामीणों का गुस्सा वहां खड़े स्वास्थ्य कर्मियों पर फूट पड़ा।
बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में सुबह के 8 बजे से वैक्सीन दिया जाना था। लेकिन वैक्सीन स्थल पर एक भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं थे। जहां कोविड-19 वैक्सीन लेने आए ग्रामीण उक्त स्थल पर लौट कर वापस घर चले जा रहे थे। वहीं ग्रामीणों की माने तो उक्त स्थल पर जब टीका लेने के लिए आए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी नवीन कुमार ग्रामीणों पर भड़क उठे और ग्रामीणों के साथ नोकझोंक करने लगे। उक्त स्थल पर ग्रामीण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम मनजीत प्रसाद से आशा कार्यकर्ता समेत ममता नाखुश चल रहे हैं। वही बीसीएम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को रात के 9 बजे बुलाकर भोचर पास करवाने के नाम पर मोटी रकम लेते हैं।