Site icon Sabki Khabar

जागरूकता अभियान का हुआ कार्यक्रम, बैंक से जुड़ी सुविधाओं को ग्रामीणों को कराया जा रहा है अवगत

दरभंगा:- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, ठाकुरपुर के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत अदावन के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बागमती जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत समूह के सदस्यों ने भाग लिया। इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ठाकुरपुर के शाखा प्रबंधक केशव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने सदस्यों को बैंक से जुड़ाव पर जोड़ दिया एवं वर्तमान में हो रही परेशानियों पर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि आप अपना खाता बैंक में अवश्य खुलावे एवं एटीएम का सुविधा प्राप्त करें, जिससे वित्तीय अनियमितता नहीं हो सके। साथ ही अगर आप एटीएम का सुविधा प्राप्त करते हैं एवं अपने खाते से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको डेढ़ लाख तक का इंश्योरेंस मिलेगा।

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने समूह के सदस्यों से आग्रह किया कि आप अपने बैंक से हो रहे लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी रखें एवं बिना सोचे समझे किसी को अंगूठा का निशान या आधार का उपयोग ना करें, ताकि आपके खाते से पैसा निकासी हो जाए। आज जीविका के माध्यम से 80 से 90% ग्रामीण महिलाओं ने अपना हस्ताक्षर करना सीखा है एवं इसका उपयोग कर रही है।

इस साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में केशव कुमार सिंह, मनोज कुमार, डॉ एस के प्रभाकर, अमित कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी, कुशल विस्तार के साथ-साथ जीविका मित्र एवं अनेकों समूह के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Exit mobile version