नशा मुक्ति दिवस पर बेलदौर आदर्श थाना एवं प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन में पदाधिकारियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली। बता दें कि बिहार सरकार नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में सरकारी पदाधिकारी एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को पुनः शपथ आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई, साथ ही दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ बेलदौर आदर्श थाना अध्यक्ष, बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी सहित सभी कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और यह भी शपथ दिलाई गई कि शराब से जुड़ी गतिविधियों से इन सब को खुद को अलग रखना है।
वहीं शपथ लिए राज्य सरकार के सभी कर्मचारी व अफसर अपने-अपने सरकारी कार्यालयों मे शपथ-पत्र भर कर और अपना हस्ताक्षर अपने पदाधिकारियों को दिए। आपको बता दें कि नशा मुक्ति दिवस के आयोजन में यह चर्चा भी हुई कि शराब पीने से घर परिवार के साथ-साथ व्यक्तियों के रुपया पैसे की बर्बादी, कल्ह के साथ ही परिवार में हर समय नोकझोंक भी होता है और बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेता है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है।
बता दें कि इसके पूर्व 2018 में भी सरकारी कर्मियों व अफसरों ने शराब न पीने की शपथ प्रखंड सहित सभी पदाधिकारी एवं आंगनवाड़ी सेविका सहायिका तथा जीविका कार्यकर्ता ने भी लिया था।
Leave a Reply