बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी संस्थान तथा विद्यालयों में नशा मुक्ति दिवस पर शिक्षक तथा शिक्षिका समेत छात्र-छात्राओं ने शराब नहीं पीने की शपथ ली। आपको बता दे कि नशा मुक्ति दिवस पर बिहार सरकार नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार में शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जा रही थी।
वही कन्या मध्य विद्यालय बेलदौर, प्राथमिक विद्यालय पचौत, आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, मध्य विद्यालय भैंसा डीह समेत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शराब नहीं पीने की शपथ ली। नशा मुक्ति दिवस के दिवस पर बच्चों को बताया गया की शराब पीने से कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है और परिवारिक कलह से परिजनों को परेशानी हो सकती है।
छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। वही प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं के द्वारा नारा लगाया जा रहा था, नारा यह था कि नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार, शराब पीकर जाओगे घर नहीं पहुंच पाओगे, हम सब ने ठाना है बिहार को नशा मुक्त बनाना है।