रामबालक जी महाराज के प्रथम वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह में संतों की उमड़ी भीड़

सुभाष राम की रिपोर्ट:-

सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत किसनपुर में स्थित सत्संग आश्रम के ब्रह्मलीन स्वामी रामबालक जी महाराज के प्रथम वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालु भक्तगण के सौजन्य से संगीत मय श्री मद भगवत रामकथा का आयोजन किया। यह आयोजन 18 नवंबर से प्रारंभ किया गया, जो 27 नबंवर तक चलेगा। वहीं प्रत्येक दिन स्वामी आशुतोष नंदन जी महाराज के द्वारा कथा प्रवचन किया जाता है।

श्री राम कथा के आठवीं दिन स्वामी आशुतोष नंदन जी महाराज के द्वारा कथा प्रवचन की शुरुआत तीन बजे से की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी भगतिमय देखने को मिले। श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़ रही। संतो ने कहा कि जब भी भक्त को प्रभु से प्रेम हो जाता है। तो प्रभु को अपने भक्त के लिए अवतार लेना ही पड़ता है। संसार में हर व्यक्ति कुछ न कुछ शांति चाहतें है। वह किसी को कुछ देता भी है। तो कुछ पाने की लालसा में लोग सम्मान भी सहज रूप से नहीं देते। उसी प्रकार का सम्मान वापस पाने के लिए, जो भक्त श्रीराम से जुड़ा है। वह विचारशील होता है। साथ ही संसार के कल्याण के बारे में भी सोचने लगता है।

मौके पर उपस्थित मिथिलेश राणा, उर्फ मुन्ना यादव,अभिनंदन यादव, राजेंद्र यादव, बाबू साहेब, उपेंद्र राम, सुशील यादव, उमेश यादव, देवनारायण यादव, अरुण यादव उर्फ आनंद, सिंटू कुमार, मुकेश केशरी, मनीष कुमार एवं कई गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *