Site icon Sabki Khabar

मंगलगढ़ के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के वाबजूद भी मरीजों की ईलाज करवाने के लिए जाना पड़ता है 15 किलोमीटर दूर।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलगढ़ में अतिरिक्त  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व कर्मी समय पर नहीं आने के कारण क्षेत्र के लोगों को ईलाज करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है  अगर इमरजेंसी हो जाए तो लोगों उस समय 15 किलोमीटर दूर हसनपुर या फिर  12 किलोमीटर दूर रोसड़ा जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलगढ़ में डॉक्टर और कर्मी होने के वाबजूद समय पर नहीं आते हैं कभी कभी तो बंद ही रहता है लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य के हालत खराब है।बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

Exit mobile version