राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र का आबादी करीब तीन लाख बताया जा रहा है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक पीएचसी बेलदौर है जो सुदृढ़ तरीका से नहीं चल रहा है। वही पीएचसी बेलदौर को पीएचसी में कार्यरत बीसीएम मनजीत प्रसाद के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में मरीजों को समय पर ना ही नाश्ता मिलता है ना ही खाना, यदि मरीजों को खाना दीया भी जाता है तो दाल में सिर्फ पानी रहता है। जबकि बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ तरीके से चलाने के लिए अनेकों प्रकार का पैकेज दिए हैं।
लेकिन धरातल पर सरकार के दिए हुए पैकेज नहीं दिख रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में टेक्नीशियन के अभाव के कारण एक्स रे मशीन नहीं चल रहा है। बेलदौर पीएसी में टेक्नीशियन था लेकिन वरीय पदाधिकारी ने उसे यहां से स्थानांतरण करवा दिया। जिस कारण सरकार का दिए हुए 20 लाख रुपए का एक्स रे मशीन पड़ा हुआ है। वही सतरंगिया चादर पीएचसी से गायब रहता है। ठंड का मौसम होने के बावजूद भी बेड पर चादर नहीं विछा रहता हैं। वही डॉक्टरों का कहना है कि यदि बेड पर चादर बिछाते हैं तो मरीज चादर को लेकर चले जाते हैं।