चंपारण: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण सेकंड डोज के सफल संचालन हेतु स्वस्थ विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कपिल अशोक ने कहा कि जिले भर में सेकंड डोज का टीका माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट लक्ष्य के अनुसार शत् प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुमंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी से कार्य प्रगति की समीक्षा की गई एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में सेकंड डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के सभी टोला में आशा, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करेंगी। क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानदार भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सेकंड डोज टीकाकरण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही सबसे खराब कार्य करने वालों, लापरवाह कर्मियों एवं पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, जीविका प्रबंधक, डीपीओ आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply