Site icon Sabki Khabar

शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन हुए अलर्ट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) सह- जिलाधिकारी ने पंचायत आम निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण बनाये रखने हेतु मोतिहारी सदर अनुमंडल के कोटवा प्रखंड कार्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा बड़हरवा में बनाये गए कंट्रोल रूम एवं कोटवा प्रखंड अंतर्गत बथना पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रतनपुर खैरवा टोला अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 72 तथा पिपराकोठी प्रखंड के वीरछपरा पंचयात अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांद सरैया (उर्दू) पीपराकोठी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 61 का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी द्वारा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कपिल अशोक ने बूथों पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत की तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर निर्देश दिया।

बता दें कि मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन शांति वातावरण में चुनाव कराने को लेकर तत्पर है। जिले के 3 प्रखंड मोतिहारी, पीपराकोठी एवं कोटवा में शांतिपूर्ण मतदान हुई। वही प्रखंड में संचालित नियंत्रण कक्ष से बूथों का मॉनेटरिंग किया गया। उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version