Site icon Sabki Khabar

चूहे खा रहे हैं राशन, अबतक वितरण नहीं हुआ बच्चे के बीच राशन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय थलाहा में बच्चे का सूखा राशन चूहा खा रहे हैं। लेकिन बच्चे को सुखा राशन नहीं दिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय थलाहा मैं नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब तीन सौ से अधिक बताया जा रहा है, उक्त विद्यालय में एचएम समेत 2 शिक्षा सेवक एवं एक शिक्षक हैं। 

लेकिन पढ़ाई नाम के बराबर हो रहा है, पढ़ाई तो दूर जाए कोरोना काल में जो सरकार के द्वारा बच्चों के वितरण करने के लिए सूखा राशन जो दिया गया एक बार भी सूखा राशन नहीं दिया गया। जबकि उक्त विद्यालय में करीब 60 से 70 पैकेट चावल चूहा खा रहे हैं। यदि छात्र अभिभावक उक्त मामले में ऐसे में बलराम सिंह के द्वारा वितरण करने को कहा जाता है तो उनका कहना है कि अभी वितरण नहीं करेंगे, अभी चुनाव है चुनाव के बाद बच्चे के बीच चावल वितरण किया जाएगा। 

वही नाम नहीं छापने के सर्त पर दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि एच एम बलराम सिंह के द्वारा विद्यालय को नर्क में धकेल दिया है। सिर्फ विद्यालय आते हैं अपना उपस्थिति दर्ज कर घर वापस चले जाते हैं। जबकि बिहार सरकार बच्चे को पढ़ाई के लिए कई प्रकार के योजनाएं दे रहे हैं। लेकिन धरातल पर बच्चे के बीच पठन-पाठन नाम के बराबर है।

Exit mobile version