बेहतर शिक्षा को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया ने विद्यालय में बैठक की

बलराम शर्मा की रिपोर्ट।

बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इतना व्यय करने के उपरांत भी मोहनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में बच्चों को कई वर्षों से बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, और समय पर सभी शिक्षक नहीं आते हैं जिसे हर हाल में पटरी पर लाना होगा, और यह मेरा पहली प्राथमिकता  है. उक्त बातें कहरा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अरुण कुमार यादव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से लगातार मिल रहे है शिकायतों पर विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है।

खासकर सोमवार  को बुद्धिजीवी ग्रामीणों के सहयोग से एक टीम बनाकर निरीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट मुखिया अरुण कुमार यादव के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आज कल शिक्षक पठन-पाठन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है. ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया अरुण कुमार यादव ने कहा की अपने पंचायत में सभी विद्यालयों की नियमित  देख रेख करेंगे जिससे इस पिछड़े पंचायत में बेहतर शैक्षणिक माहौल बने और शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक निभाएं।

वहीं बिशनपुर गांव के कई ग्रामीणों ने मुखिया अरुण कुमार यादव से अपने पंचायत के स्कूल में व्याप्त कुव्यस्था की शिकायत की जिसपर मुखिया अरुण कुमार यादव अविलंब दूर करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान मुखिया अरुण कुमार यादव के साथ मोहनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में वर्तमान मुखिया अरुण कुमार यादव, स्कूल सचिव विजय यादव, वार्ड सदस्य अरुण कुमार, वार्ड सदस्य मंटू शाह, ग्रामीण नवल शाह, सुनील झा ,सुधीर यादव ,अजय कुमार ,निरंजन, ब्रह्मदेव एवं ग्रामीण के द्वारा स्कूल की औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 11:00 बजे तक केवल 6 शिक्षक ही पहुंचे थे विद्यालय में बच्चे बहुत कम दिखाई दिए मुखिया जी द्वारा सभी शिक्षक को समय पर आने के लिए कहां गया जिससे बच्चे का भविष्य उज्जवल हो

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *