सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट / समस्तीपुर
Samastipur :-कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 27 नवंबर तक चलने वाले विशेष अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लगातार घर-घर दस्तक दिया जा रहा । शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान का आयोजन किया गया है । लोगों को जागरूक करने के साथ कोरोना वैश्विक महामारी रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा घर घर दस्तक अभियान चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत टीका से वंचित लोगों को टीका लगाया जा रहा है बता दें कि आज रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के टेकुनामठ गांव में टीका अभियान के तहत 42 लोगों को टीका लगाया गया फर्स्ट डोज में 23 लोग और सकेंड डोज में 19 लोंगो को टीका लगाया गया
वही a.n.m. गिरीश कुमारी ने बताया कि सरकार की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए घर-घर दस्तक अभियान के तहत लोगों के घर पर जाकर ही टीक दिया जा रहा है उसे व्यक्ति जो अब तक
टीका से वंचित हैं या किसी कारण से अबतक टीका नहीं लिया हो उन लोगों को इस मुहिम के तहत टीका लगाया जा रहा है।
इस मौके पर डाटा ऑपरेटर सुधीर कुमार, आशा सुनीता कुमारी उपस्थित थे।