राजकमल कुमार की रिपोर्ट
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा चौक से सटे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय उपवास का आयोजन रखकर ग्रामीणों ने स्थानीय अंचला अधिकारी के ऊपर जमकर बरसे। वही एक दिवसीय उपवास की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग दुनी लाल यादव के द्वारा किया गया। मालूम हो कि महेशखूंट सहरसा पथ एनएच 107 का चौड़ीकरण क्या जा रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय सीओ के द्वारा बीते 21 सितंबर 21 से अंचला अधिकारी बेलदौर एवं पाच अमीन के साथ मापी किया। जिसमें पूर्व अतिक्रमण कारी के विपरीत दिशा में चिन्हित किया गया। जिस मापी के विरोध में ग्रामीण जनता द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय उपवास रखा गया।
वही उपवास के दौरान ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पूर्व के मापी के आधार पर सड़क निर्माण नहीं होगी तो हम लोग खगड़िया समहर नाले के समीप भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। जबकि 2 दर्जन से अधिक गरीब गुरबों का जमीन एनएच में जा रहा है। यदि गरीब का जमीन एनएच में चला जाएगा तो उक्त गरीब को रहने का जगह नहीं बचेगा। जिस कारण स्थानीय सीओ के विरुद्ध में दर्जनों ग्रामीण पीरनगरा चौक से सटे दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल बैठे थे।
मौके पर मुख्य अतिथि युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, चंदेश्वरी शर्मा, सागर यादव, राजीव रवी, गजेंद्र राम नवनिर्वाचित सरपंच, मिथिलेश कुमार, प्रदेश सचिव जाप कृष्णा यादव, मालती देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, रीता देवी, उषा देवी, गुलटन साह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।