Site icon Sabki Khabar

उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई वाहन समेत दो शराब कारोबारी गिरफ्तार।

बिहार में  चार दिन पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री ने शराब बंदी पर एक बार पुनः कोठार काननू को सख्ती से लागू किया गया है सत प्रतिशत शराब बंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी विभागों को लगा दिया गया है उसके वाबजूद बिहार में लगातार शराब धरले से मिल रहा है । बांका उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए गए सघन जांच अभियान के दौरान बौंसी थाना क्षेत्र के हैचला मोड़ के समीप उत्पाद विभाग टीम के द्वारा एक टाटा मैजिक पिकअप वाहन संख्या बीआर 01 जी डी 0464 से जांच के दौरान 516 बोतल विदेशी अवैध शराब जप्त किया गया। जिसकी कुल मात्रा 193.5 लीटर है। गिरफ्तार  शराब माफियाओं में चालक नीरज कुमार  और राजकुमार तूरी,दोनों शराब माफियाओं की पहचान पहाड़पुर थाना राजगंज जिला धनबाद झारखंड का रहने वाला बताया गया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि शराब से भरी गाड़ी अभय कुमार चौधरी ग्राम चुटियारों थाना बरबड़ा जिला धनबाद के द्वारा दिया गया था।

बताया जा रहा है कि शराब से भरे वाहन को लेकर नवगछिया जीरोमाइल थाना पहुंचाने का कार्य सौंपा गया था।जहां पहुंचने के उपरांत शराब लेने वाले आकर शराब ले जाते।
गिरफ्तार किये गए दोनों शराब माफियाओं और वाहन के ऊपर शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा।वही छापेमारी का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के तेज तरार पदाधिकारी अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया जा रहा था।

Exit mobile version