राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी मदन सिंह के पत्नी अनीता देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मैं अपने खेत में अपने पुत्र के साथ खेत का खड़ पतावार सफाई कर रहे थे। इसी दौरान मेरे ही गांव के ग्रामीण करीब 5 बजे सूर्य नारायण सिंह 65 वर्षीय, 30 वर्षीय जवाहर सिंह, 27 वर्षीय राम कुमार सिंह, 62 वर्षीय किशन देव सिंह समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति हथियार के साथ खेत पर पहुंचकर हथियार के वट लाठी डंडा से मेरे पुत्र भूपेंद्र कुमार को रस्सी से हाथ एवं पैर को बांधकर बेरहमी तरीका से मारपीट करने लगा।
वही मारपीट कर मेरे पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया, बीच-बचाव जब करने हम गए तो इसी दौरान मेरे गला का सोना का चैन, सोना का बाली एवं पायल के साथ-साथ करीब 7 हजार रुपया मारपीट के दौरान छीन लिया और उनके खेत पर जबरदस्ती सरसो बो दिया। उक्त महिला ने बताई की मेरे पति के द्वारा करीब 10 वर्ष पूर्व उक्त व्यक्ति से रुपया लिया था जबकि मेरा पति विगत 2 वर्ष से घर त्याग कर किसी अवैध महिला के साथ रह रही है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन जब मेरे पति घर पर थे तो सूर्य नारायण सिंह कभी भी घर पर आकर पैसा नहीं मांगते थे तथा किसी भी जमीन पर हस्तक्षेप नहीं कर रहे थे।
लेकिन मेरे खेत को जबरदस्ती जोत कर खेत छोड़ने को कह रहा है और उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे खेत में सरसों बो दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचक के आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।