सुधांशु सिंह की रिपोर्ट/ दरभंगा
दरभंगा :- जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर माँग की है कि बहेड़ी प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों को फसल क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान दिलवाने की व्यवस्था की जाय।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस वर्ष की वर्षात में अतिवृष्टि,तेज आँधी व बाढ़ के कारण इस प्रखंड के 25 पंचायत व बहेड़ी नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों की धान की फसल व्यापक पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गई थी।क्षतिग्रस्त फसल का निरीक्षण कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों ने इस प्रखंड के सभी पंचायतों व बहेड़ी नगर पंचायत को क्षतिग्रस्त फसल का प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को भेजा था।
परंतु निमैठी,पघारी,जोरजा,अटहर उत्तरी,अटहर दक्षिणी,सुसारी तुर्की,रमौली-गुजरौली,चकवाभड़वाड़ी,हथौड़ी उत्तरी,ठाठोपुर,समधपुरा, हावीडीह उत्तरी,हावीडीह मध्य व विठौली पंचायत के धान उत्पादक किसानों को ही फसल क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान का लाभ देने की मान्यता जिला कृषि पदाधिकारी ने दी है।
जब कि दोहटनारायण,हरहच्चा,इनाई,भच्छी,मेटुनिया,बलिगांव,गंगदह-शिवराम,हावीडीह दक्षिणी,हथौड़ी दक्षिणी,बघौनी व धनौली पंचायतों के साथ-साथ नगर पंचायत बहेड़ी के किसानों को इस लाभ से बंचित रखा गया है।जिसको लेकर किसानों के बीच काफी आक्रोश है।बतादें की राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक प्रभावित किसानों को फसल क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान देने के पक्ष में है।प्रतिनिधिमंडल में राघवेंद्र ठाकुर,प्रकाश झा,सुरेश कुमार,संतोष कुमार मंडल व पवन सदा भी शामिल थे।