संतोष राज (सबकी खबर आठों पहर न्यूज)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान किया पिछले वर्ष सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कृषि कानून लाई थी। देश के कई किसान संगठन एवं राजनीतिक दलों ने इन कानूनों को लगातार विरोध कर रहे थे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों संबोधित किया प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान देशवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि आंदोलनकारी अपने घर लौटे अपने परिवार के बीच लौटे अपने खेत लौटे तीनों कृषि बिल वापस ले लिया गया है।
प्रधानमंत्री के इस घोषणा के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा सांसद में वापसी नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी खुशखबरी मिली है तीनों कृषि कानून रद्द 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए उनकी शहादत अमर रहेगी आने वाली पीढियां याद रखेगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था मेरे देश के किसानों को मेरा नमन।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ किसान की जीत हुई।
अन्ना हजारे ने कहा कि किसान की बलिदान और संघर्ष के कारण सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ा।
सरकार के इस फैसले के बाद किसानों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ था किसान एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया