Site icon Sabki Khabar

‘डोर टू डोर वैक्सीनेशन’ का हुआ आयोजन, स्वास्थ्य केंद्र में घंटों लाइन में रहकर वैक्सीन लेने की परेशानी से ग्रामीणों को मिली राहत

बेलदौर क्षेत्र:- बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पच्चीस जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन डोर टू डोर टीका वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर लगाया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल, महिनाथ नगर कैंजरी, कैंजरी पश्चिम पार,विंदटोली गवास, तेलिहार,उसराहा, पनसलवा, बलैठा,पचाठ, उप स्वास्थ्य केंद्र चौढ़ली, उप स्वास्थ्य केंद्र दिघौन, उप स्वास्थ्य केंद्र रुकमणीया, पचोत पुनर्वास, उप स्वास्थ्य केंद्र सकरोहर मैं दो जगह, उप स्वास्थ्य केंद्र कुर्बन, ददरोजा, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनमा वासा, केहर मंडल टोला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा, माली,बेला नौवाद, स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर सहित सभी केंद्रों पर डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य किया था।

वही 25 जगहों में वैक्सीनेशन करीब 15 सौ व्यक्तियों को लगाया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में पारस शर्मा के दरवाजे पर कोविड-19 वैक्सीन का टीका 230 व्यक्तियों को दिया गया, वहीं डोर टू डोर वैक्सीनेशन देने से ग्रामीणों में एक तरफ खुशी की लहर छाई हुई है। जहां स्वास्थ्य केंद्र में घंटों हर लाइन में रहकर वैक्सीन लेने में परेशानी हो रही थी। वही वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर डोर टू डोर वैक्सीनेशन करने से ग्रामीणों को सुविधा हो रही है।

मौके पर अनिता कुमारी, रंजना कुमारी, रेनू कुमारी, निशा कुमारी, वंदना कुमारी, संजू कुमारी, करुणा कुमारी, कविता कुमारी एवं सतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, ललिता कुमारी, संगीता कुमारी, आशा देवी सहित दर्जनों कर्मी को लगाए गए थे।

 

Exit mobile version