सात निश्चय के अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना के तहत लोगें को दिया गया जानकारी।

सुभाष राम की रिपोर्ट।

सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जम्हारा में आज सात निश्चय के अंतर्गत बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया   स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार  द्वारा 4 लाख रुपया तक का शिक्षा ऋण  दिया जा रहा है जिसमे

बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से महिला दिव्यांग ट्रांसजेंडर आवेदकों को 1% एवं पुरुष आवेदकों को 4% साधारण ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन देने वाले सभी आवेदक को योजना का लाभ उठाने हेतु अपने मूल कागजातों की जाँच जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर कराना आवश्यक है। कागजातों की जाँच एवं अधिकारी/पदाधिकारियों की स्वीकृति के पश्चात आवेदक योजना का लाभ उठा सकेगें इसके लिए आवेदक बिहार सरकार के इस पोर्टल पर

www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।या इस मेल आईडी पर dreesaharsa@gmail.com कर सकते हैं

बैठक में उपस्थित शिरीष कुमार टीएमयू लेड मैनेजर, इंद्रजीत पांडे एसडब्ल्यू ,
पंचायत जम्हारा के  मुखिया धीरेंद्र महतो,  राकेश महतो, रोजगार सेवक अरविंद कुमार,  वार्ड सदस्य अभिनंदन यादव ,वार्ड सदस्य सीता राम साह, अरविंद कुमार  कई लोग उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *