Site icon Sabki Khabar

थाना परिसर में बैंक कर्मी एवं सीएसपी संचालक की हुई बैठक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया बेलदौर आदर्श थाना भवन में बैंक कर्मी एवं सीएसपी संचालक का बैठक थाना में लिया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। मालूम हो कि जिले में हो रही सीएसपी चालक के साथ घटना को लेकर पुलिस महाकावे में खलबली मचा हुआ है। जिसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने अपने अधीनस्थ थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि बैंक कर्मी समेत सीएसपी चालक का एक बैठक की जाए। वही बढ़िया पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर थाना अध्यक्ष ने बैठक की।

मालूम हो कि सीएसपी चालक के साथ हो रही घटनाओं पर किस तरह नकेल कसा जाए। उक्त बात को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सूचना का जितना गोपनीयता होगी तो क्षेत्र में सीएसपी चालक के साथ घटना नहीं घटेगी। मालूम हो कि बीते दिन परबत्ता थाना क्षेत्र में सीएसपी चालक का करीब 4 लाख रुपया छिनतई हो गई थी। वही करीब 1 माह पूर्व चौथम थाना क्षेत्र के तैगाछी गांव अवस्थित एनएच 107 पर एक सीएसपी चालक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल कर उक्त युवक से पैसा लेकर चलते बने। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष ने बैंक कर्मी समेत सीएसपी चालक को कोई भी गोपनीयता बैंक से भांग ना हो जिस कारण सीएसपी चालक बैंक कर्मी लूट का शिकार ना हो सके।

मौके पर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार, एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, सीएसपी कर्मी मोहम्मद अफसर आलम, फूलों कुमार, मयंक कुमार, रोशन कुमार, धीरज कुमार, रूपक कुमार, उमेश कुमार, रजनीश कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version