राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया बेलदौर :- सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक का मौत इलाज के दौरान हो गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत कोहवा वासा निवासी पुलिस तांती के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार तांती बीते रविवार को करीब 8 बजे अपने घर से जीरो माइल अपना दुकान पर आ रहा था। इसी दौरान एनएच 107 कोहवा वासा से सटे सहरसा से आ रही अज्ञात गाड़ी ने आमने-सामने मोटरसाइकिल मैं ठोकर मार दिया, ठोकर लगते हैं उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही घायल अवस्था में राहगीरों ने चौथम थाना क्षेत्र के उसराहा प्राइवेट नर्सिंग होम ले गया। जहां प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते ही बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। लेकिन खगरिया के डॉक्टरों ने इलाज किया तो सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने उक्त युवक को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान 24 घंटा बीत जाने के बाद मंगलवार के अहले सुबह उक्त युवक का मौत हो गया। वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक करीब 5 वर्षों से बेलदौर थाना क्षेत्र के कोहवा वासा में रह रहा है। उक्त युवक का घर परबत्ता प्रखंड के नयागांव बताया जा रहा है।
उक्त युवक का सव मंगलवार को बेलदौर थाना आया, जहां पुलिस के द्वारा प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा कर अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया। उक्त युवक अपने पीछे पत्नी समेत 4 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार, दुध मुहा 2 वर्षीय पुत्री शालू कुमारी को छोड़कर चल बसे। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।