राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत में तीन दिवसीय गौशाला मेला का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि स्थानीय नगर पंचायत के कचहरी रोड स्थित गौशाला मंदिर के प्रांगण मे गौपष्टमी मेला पिछले वर्ष कोरोना को लेकर आयोजित नहीं हुआ था। वहीं इस साल धूमधाम के साथ 13 नवंबर से 15 नवंबर तक गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया है।
बता दें कि मेले का आयोजन सभी ग्रामीणों की मदद से किया गया है। मेले में मिठाई की दुकान एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं रात्रि में रासलीला का भी आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्ग महिलाएं एवं युवक शामिल होकर रासलीला का आनंद लिए। वही दूसरे दिन कृष्ण लीला का भी आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि परोणानिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण गोकुल वासी की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत उठा लिए थे तभी से ही बड़ी धूमधाम और परंपरागत उल्लास व श्रद्धा से गोपाष्टमी मेले का आयोजन कर मनाया जाता हैं। वही सकरोहर गांव में दो दिवसीय लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया उक्त पूजा में स्थानीय मुखिया बबीता सम्राट के द्वारा फीता काटकर मेला समेत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
Leave a Reply