राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बास के छिप्पा खेत में चले जाने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। उक्त मारपीट की घटना में एक पक्ष से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। इसी कड़ी में कंजरी पंचायत के कदुवा वासा निवासी स्वर्गीय प्रकाश सिंह के पुत्र सोमवार को जब खेत गया तो उक्त व्यक्ति के खेत में स्वर्गीय सौदागर सिंह के पुत्र शंकर सिंह का बांस का छिप्पा चला गया।
इसी दौरान खेत मालिक ने उक्त बांस के छिप्पा को काटकर खेत से हटा दिया। जब दूसरे पक्ष के सौदागर सिंह के पुत्र शंकर सिंह अपने बगीचा पहुंच तो बांस का छिप्पा कटा हुआ देखकर गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान प्रथम पक्ष के भीम कुमार सिंह ने अपने परिजनों को खेत पर बुलाया। इसी बात पर दोनों पक्षों के ओर से कहासुनी होने लगा, कहासुनी होते हैं मारपीट में बदल गया।
वही मारपीट होने के दौरान स्वर्गीय प्रकाश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र भीम कुमार एवं 30 वर्षीय रंजीत कुमार, स्वर्गीय लत्तर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार उक्त मारपीट की घटना में घायल हो गया। वही घायल अवस्था में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। तब इलाज करवा कर उक्त व्यक्ति लोग बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है।
Leave a Reply